Skip to main content

रेलवे ने फिर दिया युवाओं को नौकरी का मौका, आज से शुरू आवेदन की प्रक्रिया

Privatisation of railway may end cheap travel by trains, feel ...
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33, 36 व 38 वर्ष पदों के अनुसार अलग - अलग निर्धारित की गई है।
Post                   No. of Vacancies UR SC ST OBC EWS
Jr. Tech Assoc (Works)   19           10  03  01   04     01
Jr. Tech Assoc (Elect.)      12         07  01  00   03     01
Jr. Tech Assoc (Tele/S&T) 10       06  01   00    02    01
Opening Date and Time for Online Applications
24.07.2020 at 10.00 Hrs.
Closing Date and Time for Online Applications
22.08.2020 at 21.00 Hrs.
Website address: https://www.rrc-wr.com
wr.indianrailways.gov.in  News & Recruitment  Contractual JE(CONST.) engagement

आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट या इस खबर में आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। सभी जानकारी से अवगत होनेे के बाद आवेदन प्रक्रिया को 22 अगस्त, 2020 (रात 09:00 बजे) तक या इससे पहले पूरा करें। आवेदन पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। ध्यान रहे आवेदन करते समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो। आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां :
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 22 जुलाई, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 24 जुलाई, 2020 (सुबह 10:00 बजे) से 
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 22 अगस्त, 2020 (रात 09:00 बजे) तक
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें। https://wr.indianrailways.gov.in/
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।  

Comments

Popular posts from this blog

रेलवे भर्ती 2020 : बिना परीक्षा 432 भर्तियां, 10वीं के मार्क्स से होगा चयन

Railway Recruitment 2020: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर ने ट्रेड अप्रेंटाइस की बंपर वैकेंसी निकाली हैं। कुल 432 वैकेंसी में से 164 अनारक्षित हैं। 44 ईडब्ल्यूएस, 120 ओबीसी, 69 एससी, 35 एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्रेंटाइस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। ये भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर होगी। इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर जाकर 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करें। संबंधित जरूरी बातें- रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से  योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। आयु सीमा - न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 01.07.20 से की जाएगी। संबंधित जरूरी बात - अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी व...

SBI Recruitment 2020: एसबीआई में CBO की 3850 वैकेंसीज, इंटरव्यू के जरिए होगी बहाली

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) की निकाली हैं नौकरियां. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16  अगस्त, 2020 है. आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई, 2020 से शुरू हो चुकी है. खास बातें एसबीआई में सीबीओ की 3850 वैकेंसीज कैंडिडेट्स 16 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन केवल एक सर्कल के लिए ही कर सकते हैं अप्लाई RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) के 3850 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ग्रेजुएट स्टूडेंट्स जो बैंकिंग सेक्टर (Banking sector) में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स  https://recruitment.bank.sbi/crpd-cbo-2020-21-20/apply/register  साइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के दौरान यह ध्यान रखना होगा कि कैंडिडेट केवल एक सर्कल के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2020 है. आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई, 2020 से शुरू हो चुकी है. किस सर्कल में कितनी वैकेंसी ...

सेना में एंट्री का बेहतरीन मौका, यूपीएससी ने 344 पदों के लिए निकाली वैकेंसीज

नई दिल्ली: Combined Defence Service Exam II 2020, भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होना किसी भी युवा के लिए गर्व की बात होती है. अभी अच्छा मौका है. UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) एग्जाम (2), 2020 (Combined Defence Service Exam II 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट 25 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत 344 रिक्त पदों को भरा जाएगा.  वैकेंसीज डिटेल -इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादूनः 100 पद -इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमलाः 26 पद -एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबादः 32 पद -ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नईः 169 पद (पुरुष) -ओटीए चेन्नई-एसएससी वुमन ( नॉन टेक्निकल) कोर्सः 17 पद आयु-सीमा आईएमए और इंडियन नेवल एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अविवाहित कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई, 1997 से 1 जुलाई, 2002 के बीच होना चाहिए, जबकि एयरफोर्स एकेडमी के लिए आयु-सीमा 20-24 वर्ष निर्धारित  की गई है. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी कैंडिडेट (अविवाहित पुरुष) का जन्म 2 जुलाई , 1996 से 1 जुलाई , 2002 के बीच होनी चाहिए, जबकि ऑफिसर्स ट्रेनिंग ए...