Skip to main content

BPSC Recruitment 2020: बिहार में निकली 27 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की वेकेंसी के लिए करें अप्लाई

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और केमिस्ट्री विभागों में 27 विभिन्न प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार BPSC प्रोफेसर भर्ती 2020 के लिए 11 सितंबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
BPSC Recruitment 2020-अधिसूचना विवरण:विज्ञापन संख्या: 16/2020विज्ञापन संख्या: 17/2020विज्ञापन संख्या: 18/2020
BPSC Recruitment 2020-महत्वपूर्ण तिथियां:रजिस्ट्रेशन की तिथि: 14 से 31 अगस्त 2020 तकऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2020आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2020
BPSC Recruitment 2020-रिक्ति विवरण:विज्ञापन संख्या: 16/2020प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) -08विज्ञापन संख्या: 17/2020प्रोफेसर (कंप्यूटर विज्ञान) -12विज्ञापन संख्या: 18/2020प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) -07
BPSC Recruitment 2020-पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यताप्रोफेसर (केमिस्ट्री)- केमिस्ट्री में पीएचडी एवं केमिस्ट्री में प्रथम श्रेणी से बैचलर या मास्टर्स डिग्री.प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस)- कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में पीएचडी एवं केमिस्ट्री में प्रथम श्रेणी से बैचलर या मास्टर्स डिग्रीशैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें BPSC प्रोफेसर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020 तक BPSC की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उन्हें आवेदन की हार्ड कॉपी बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय में 18 सितंबर 2020 तक नवीनतम जमा करनी होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ हाइपरलिंक की जांच करें.

Comments

Popular posts from this blog

KELTRON में निकली कई वेकेंसी, 17000 से 22000 है पे स्केल

एससी, एसटी को छोड़कर सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 300 रुपए जमा करना होगा. फीस पेमेंट स्टेट बैंक कलेक्ट के जरिये करना होगा.  अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो आपके लिए एक सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. दरअसल, केरल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KELTRON) ने इंजीनियर समेत दूसरे पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 22 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.  वैकेंसी की मुख्य बातें पद का नाम - सीनियर इंजीनियर, प्रोजेक्ट एसोसिएट, इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट और ऑपरेटर खाली सीटों की संख्या - 65 योग्यता -     M.Tech or BE/ B.Tech., मेट्रोलॉजी/एटमॉसफेरिक साइंस/फिजिक्स/फिजिकल ओसियनोग्राफी/मटीरियल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल में तीन साल का फुल टाइम डिप्लाोमा, ITI  उम्रसीमा -  35 साल मैक्सिमम पे स्केल - 17000-27500 रुपए तक  एप्लीकेशन फीस इन पदों के लिए निक...

सेना में एंट्री का बेहतरीन मौका, यूपीएससी ने 344 पदों के लिए निकाली वैकेंसीज

नई दिल्ली: Combined Defence Service Exam II 2020, भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होना किसी भी युवा के लिए गर्व की बात होती है. अभी अच्छा मौका है. UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) एग्जाम (2), 2020 (Combined Defence Service Exam II 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट 25 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत 344 रिक्त पदों को भरा जाएगा.  वैकेंसीज डिटेल -इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादूनः 100 पद -इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमलाः 26 पद -एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबादः 32 पद -ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नईः 169 पद (पुरुष) -ओटीए चेन्नई-एसएससी वुमन ( नॉन टेक्निकल) कोर्सः 17 पद आयु-सीमा आईएमए और इंडियन नेवल एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अविवाहित कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई, 1997 से 1 जुलाई, 2002 के बीच होना चाहिए, जबकि एयरफोर्स एकेडमी के लिए आयु-सीमा 20-24 वर्ष निर्धारित  की गई है. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी कैंडिडेट (अविवाहित पुरुष) का जन्म 2 जुलाई , 1996 से 1 जुलाई , 2002 के बीच होनी चाहिए, जबकि ऑफिसर्स ट्रेनिंग ए...

AASL ट्रांजीशन कमांडर भर्ती 2020: 18 वेकेंसी, कोई परीक्षा नहीं, 18 सितंबर से पहले करें आवेदन

AASL ट्रांजिशन कमांडर भर्ती 2020: एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) ने दिल्ली / कोलकाता / बैंगलोर / हैदराबाद / मुंबई / जयपुर में ट्रांजिशन कमांडर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 18 सितंबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथियाँ: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2020 AASL भर्ती 2020 रिक्ति विवरण: ट्रांजिशन कमांडर / कमांडर (P1) - 18 पद AASL ट्रांजीशन कमांडर भर्ती 2020 पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 + 2 (फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ) होना चाहिए. ट्रांजीशन कमांडर के लिए ऊपरी आयु सीमा - 53 वर्ष पी 1 कमांडर के लिए ऊपरी आयु सीमा - 55 वर्ष (एससी / एसटी के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है, इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.) AASL भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया: आवेदनों की स्क्रूटिनी के बाद, उम्मीदवारों को सिम्युलेटर प्रोफिसिएंसी असेसमेंट जांच (एसपीएसी) ...