Skip to main content

NTPC Recruitment 2020: Online Applications for 275 Vacancies Begin Today,

Online applications for NTPC recruitment 2020, which is being conducted for 275 vacancies, begin at 10 am on 15 July 2020 on the official National Thermal Power Corporation (NTPC) website. The vacancies available are for experienced candidates and are of E2 and E1 grade. Selected candidates will be eligible for a salary of up to Rs 1,60,000 for E2 grade, which is for the 250 engineer vacancies, and up to Rs 1,40,000 for E1 grade, which is for the 25 assistant chemist vacancies.

Who can Apply for NTPC Recruitment 2020?

The official notification on the NTPC website says: “NTPC is looking for 250 experienced Engineers in Electrical/Mechanical/ Electronics/ Instrumentation disciplines for Shift Operation of Thermal Power Plant and 25 Experienced Assistant Chemists for our Stations/Projects.”

For the 250 engineer vacancies candidates with a first-class engineering degree, which is a BE or BTech, from a recognized university or institute (passing marks for SC, ST, or PwBD candidates) in the following streams can apply: Electrical Engineering, Mechanical Engineering, Electronics Engineering and Instrumentation Engineering.

Furthermore, there are 25 assistant chemist vacancies for which candidates with a first-class MSc degree in chemistry from a recognized university or institute can apply. Candidates are also required to have three years of relevant experience in executive and/or supervisory cadre.

StreamTotal number of vacancies
Electrical Engineering75
Mechanical Engineering115
Electronics Engineering30
Instrumentation Engineering30
MSc in Chemistry25

How to Apply for NTPC Recruitment 2020?

Interested and eligible candidates can start applying for the vacancies from 15 July 2020, and can apply until 31 July 2020. There is also a non-refundable application fee of Rs 300 that needs to be paid through net banking, debit card, or credit card or through offline mode. However, SC, ST, PwBD, and XSM category candidates need not pay any online application fees. Before applying for the posts, candidates are advised to go through the official website to find out more about the exact qualifications required.

Comments

Popular posts from this blog

रेलवे भर्ती 2020 : बिना परीक्षा 432 भर्तियां, 10वीं के मार्क्स से होगा चयन

Railway Recruitment 2020: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर ने ट्रेड अप्रेंटाइस की बंपर वैकेंसी निकाली हैं। कुल 432 वैकेंसी में से 164 अनारक्षित हैं। 44 ईडब्ल्यूएस, 120 ओबीसी, 69 एससी, 35 एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्रेंटाइस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। ये भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर होगी। इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर जाकर 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करें। संबंधित जरूरी बातें- रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से  योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। आयु सीमा - न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 01.07.20 से की जाएगी। संबंधित जरूरी बात - अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी व...

SBI Recruitment 2020: एसबीआई में CBO की 3850 वैकेंसीज, इंटरव्यू के जरिए होगी बहाली

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) की निकाली हैं नौकरियां. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16  अगस्त, 2020 है. आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई, 2020 से शुरू हो चुकी है. खास बातें एसबीआई में सीबीओ की 3850 वैकेंसीज कैंडिडेट्स 16 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन केवल एक सर्कल के लिए ही कर सकते हैं अप्लाई RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) के 3850 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ग्रेजुएट स्टूडेंट्स जो बैंकिंग सेक्टर (Banking sector) में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स  https://recruitment.bank.sbi/crpd-cbo-2020-21-20/apply/register  साइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के दौरान यह ध्यान रखना होगा कि कैंडिडेट केवल एक सर्कल के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2020 है. आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई, 2020 से शुरू हो चुकी है. किस सर्कल में कितनी वैकेंसी ...

सेना में एंट्री का बेहतरीन मौका, यूपीएससी ने 344 पदों के लिए निकाली वैकेंसीज

नई दिल्ली: Combined Defence Service Exam II 2020, भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होना किसी भी युवा के लिए गर्व की बात होती है. अभी अच्छा मौका है. UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) एग्जाम (2), 2020 (Combined Defence Service Exam II 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट 25 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत 344 रिक्त पदों को भरा जाएगा.  वैकेंसीज डिटेल -इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादूनः 100 पद -इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमलाः 26 पद -एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबादः 32 पद -ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नईः 169 पद (पुरुष) -ओटीए चेन्नई-एसएससी वुमन ( नॉन टेक्निकल) कोर्सः 17 पद आयु-सीमा आईएमए और इंडियन नेवल एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अविवाहित कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई, 1997 से 1 जुलाई, 2002 के बीच होना चाहिए, जबकि एयरफोर्स एकेडमी के लिए आयु-सीमा 20-24 वर्ष निर्धारित  की गई है. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी कैंडिडेट (अविवाहित पुरुष) का जन्म 2 जुलाई , 1996 से 1 जुलाई , 2002 के बीच होनी चाहिए, जबकि ऑफिसर्स ट्रेनिंग ए...